भिवानी जिले के लोहारू उपमंडल में पिलानी रोड स्थित मां वैष्णो देवी फिलिंग स्टेशन के पास एक कैंटर ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान हिसार के मसूदपुर निवासी करीब 50 वर्षीय राजबीर के रूप में हुई है। घटना आज सुबह उस समय हुई जब पराली से भरे दो कैंटर सड़क किनारे रुके हुए थे। जानकारी के अनुसार, दोनों कैंटर राजस्थान में पराली लेकर जा रहे थे और सुबह करीब 4 बजे आराम करने के लिए रुके थे। इसी दौरान ड्राइवर राजबीर ने सीने में दर्द की शिकायत की और अपनी गाड़ी में लेट गया। उसके साथी ड्राइवर के मुताबिक, राजबीर कुछ देर बाद सो गया। सुबह लगभग 10:40 बजे, दूसरे कैंटर चालक ने राजबीर को अचेत देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना पेट्रोल पंप मालिक सुरेश कुमार को दी। पेट्रोल पंप मालिक सुरेश कुमार ने तत्काल लोहारू पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही लोहारू के डीएसपी संजीव गौड़ और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को बुलाया। मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा परिजनों की उपस्थिति में, पुलिस ने शव को कैंटर से निकालकर एम्बुलेंस द्वारा लोहारू के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मृतक राजबीर हिसार जिले के मसूदपुर गांव का निवासी था। उसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। लोहारू पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है। आगे की कार्यवाही जारी है।


