खंडवा के थाना मोघट रोड पर सोमवार को एक मामूली विवाद के बाद बवाल मच गया। लव मैरिज करने वाली बेटी से थाने पर मिलने आई उसकी मां-नानी और बुआ के साथ मारपीट की गई। मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद टीआई थे। जिन्होंने पाइप की लाठी से महिलाओं को थाना परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अब पूरे परिवार ने टीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। दरअसल, ग्राम अहमदपुर निवासी एक 18 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई। प्रेमी गांव का ही रहने वाला एक युवक है। 4 दिसंबर को बेटी के घर से लापता होने के बाद परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी से संपर्क किया तो पता चला कि दोनों बालिग है और उन्होंने शादी कर ली हैं। पुलिस ने सोमवार को उन्हें बयान के लिए थाने बुलाया। इसी दौरान परिजन को भी थाने बुलाया गया, ताकि बेटी से उनकी बात कराई जा सकें। परिवार बेटी से मिलने पहुंचा तो इसी दौरान बेटी के प्रेमी के साथ उनकी कहासुनी हो गई। बीमार मां मिलने आई थी, उसे लाठियों से पीटा
फरियादी महिला रजनी मोहे का कहना है कि, बेटी की लव मैरिज की खबर मिली तो मैंने लोक-लाज के चलते जहर खा लिया था। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थी, इसी बीच पता चला कि बेटी थाने पर है। जिला अस्पताल से थाने पहुंची और बेटी से मिल रही थी कि टीआई ने मुझे धक्का दे दिया। बोला कि थाने से बाहर निकलो। महिला ने कहा कि, टीआई के इन बोल पर मैं गुस्सा हो गई, क्योंकि मैंने उस बेटी को 9 महीने तक कोख में पाला है। 18 साल तक उसकी परवरिश की। आज उसने एक नशेड़ी के साथ शादी कर ली। मेरे पर क्या बीत रही है, यह मैं और मेरा परिवार जानता है। मैंने टीआई से कहा कि ये कौन सा है कानून है कि मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। क्या मैं उसे ऐसे ही गवां दूं। फिर टीआई ने पाइप उठाया और मुझे पीटने लग गए। मुझे बचाने आई ननद और मेरी बुजुर्ग मां को पीटा। हम लोग चीखते रहे लेकिन टीआई पीटते रहे
महिला ने कहा कि टीआई साहब ने पाइप से हमें पीटा है, हाथ-कमर और पैरों में सूजन आ गई है। ये पुलिस है कि गुंडे है, इतना जुल्म कौन करता है। हम लोग चीखते रह गए लेकिन टीआई ने परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। रास्ते से गुजर रहे लोग देख रहे थे। पूरा घटनाक्रम थाने के सीसीटीवी में भी कैद हुआ हैं। परिवार के बच्चों ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाएं तो उनके मोबाइल छीन लिए, मोबाइल रीसेट करने के बाद लौटाएं गए। टीआई बोले- कहीं शिकायत की तो जेल भेज दूंगा
इधर, टीआई की मारपीट से आहत महिलाओं ने अपने रिश्तेदारों को थाने बुलाया। रिश्तेदारों ने समाज के लोगों को बुलाकर टीआई से बातचीत की। इस दौरान टीआई का महिलाओं से भी आमना-सामना कराया गया। अपने कैबिन में टीआई ने समाजजन के सामने महिलाओं से माफी मांगी। महिलाओं ने कहा कि माफी से क्या होता है, हम तो आपकी शिकायत करेंगे। जिस पर टीआई ने कहा कि जहां जाना हो, चले जाओ। लेकिन मेरी शिकायत हुई तो तुम लोग देख लेना, उसी सीसीटीवी कैमरें के आधार पर तुम लोगों पर एफआईआर कर दूंगा और जेल भेज दूंगा। सीएसपी बोले- जानकारी नहीं, ऐसा है तो जांच कराएंगे
मामले में दैनिक भास्कर ने टीआई धीरेश धारवाल से बात की। लेकिन महिलाओं की गलती बताई। वहीं सीएसपी अभिनव बारंगे ने कहा कि, मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं दूसरे मामलों की जांच में लगा हुआ है। यदि ऐसा हुआ है तो जानकारी लेते है। मामले की जांच कराएंगे।


