पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में वन्यजीवों का आबादी वाले इलाकों में आना जारी है। सोमवार देर शाम, सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गढ़ाकलां मार्ग पर एक 6 फीट से ज्यादा लंबा अजगर देखा गया। अजगर के अचानक दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। यह क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है, जिसके कारण जंगली जानवर अक्सर आबादी वाले क्षेत्रों में भटक आते हैं। राहगीरों ने सड़क किनारे अजगर को देखा, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अजगर से सुरक्षित दूरी बनाते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अजगर का आकार काफी बड़ा होने के कारण उसे काबू करना टीम के लिए चुनौतीपूर्ण था। वन विभाग की टीम को अजगर को सुरक्षित पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग आधे घंटे की सावधानीपूर्वक कोशिश के बाद, वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए ले जाया गया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जंगल के करीब होने के कारण तेंदुआ, अजगर और अन्य जंगली जानवर अक्सर गांवों की ओर आ जाते हैं। इससे ग्रामीण लगातार भयभीत रहते हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव को आबादी वाले क्षेत्र में देखने पर घबराएं नहीं और न ही उसे छेड़ने की कोशिश करें। विभाग ने ग्रामीणों से ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना देने का आग्रह किया है, ताकि वन्यजीवों को सुरक्षित उनके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ा जा सके।


