फर्रुखाबाद के पटेल पार्क में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एक बैठक की। यह बैठक 21 दिसंबर को प्रस्तावित ‘सनातनी हिंदू राष्ट्र पदयात्रा’ की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित की गई थी। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करना है। बैठक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री सनी गुप्ता के नेतृत्व में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें 21 दिसंबर को निकलने वाली पदयात्रा पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और उसकी रूपरेखा तय की गई। पदयात्रा सुबह के समय गुड़गांव देवी मंदिर से शुरू होकर लाल गेट तक जाएगी। इस दौरान सभी प्रतिभागी पैदल चलेंगे और उनके हाथों में भगवा ध्वज होंगे। जिला महामंत्री ने बताया कि यह यात्रा अन्य हिंदू संगठनों के सहयोग से निकाली जाएगी। बैठक में कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उन्हें लोगों से संपर्क कर अधिक संख्या में हिंदू यात्रा में शामिल होने की अपील करने को कहा गया है। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री सनी गुप्ता, राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष साहिल मिश्रा, गौ रक्षा परिषद के जिला मंत्री सत्यम गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


