विधायक कुमार शैलेंद्र ने मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात की:सोनपुर से बिहपुर रेलवे के 700 एकड़ भूमि उपयोग, रेल हब बनाने पर चर्चा

विधायक कुमार शैलेंद्र ने मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात की:सोनपुर से बिहपुर रेलवे के 700 एकड़ भूमि उपयोग, रेल हब बनाने पर चर्चा

भागलपुर जिले के बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिहपुर रेलवे से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। विधायक शैलेन्द्र ने बताया कि बिहपुर का रेल इतिहास गौरवशाली रहा है। यह क्षेत्र एक समय रेलवे गतिविधियों का प्रमुख केंद्र था। मेंटेनेंस यार्ड और ट्रेनों के ठहराव पर चर्चा बैठक में लगभग 700 एकड़ खाली रेलवे भूमि के बेहतर उपयोग पर विशेष चर्चा हुई। विधायक ने सुझाव दिया कि इस जमीन पर वाशिंग लाइन, मेंटेनेंस यार्ड और ट्रेनों के ठहराव की उन्नत व्यवस्था जैसी सुविधाएं विकसित कर बिहपुर को रेलवे हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद-विधायक इसके अतिरिक्त बिहपुर और भागलपुर के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी सकारात्मक संवाद हुआ। विधायक शैलेन्द्र ने उम्मीद जताई कि बैठक में उठाए गए प्रस्तावों पर जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी। इससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार, जिला मंत्री रूपेश रूप, मंडल उपाध्यक्ष ब्यास मिश्र, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, अजय सिंह और लालमोहन मंडल भी उपस्थित थे। भागलपुर जिले के बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिहपुर रेलवे से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। विधायक शैलेन्द्र ने बताया कि बिहपुर का रेल इतिहास गौरवशाली रहा है। यह क्षेत्र एक समय रेलवे गतिविधियों का प्रमुख केंद्र था। मेंटेनेंस यार्ड और ट्रेनों के ठहराव पर चर्चा बैठक में लगभग 700 एकड़ खाली रेलवे भूमि के बेहतर उपयोग पर विशेष चर्चा हुई। विधायक ने सुझाव दिया कि इस जमीन पर वाशिंग लाइन, मेंटेनेंस यार्ड और ट्रेनों के ठहराव की उन्नत व्यवस्था जैसी सुविधाएं विकसित कर बिहपुर को रेलवे हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद-विधायक इसके अतिरिक्त बिहपुर और भागलपुर के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी सकारात्मक संवाद हुआ। विधायक शैलेन्द्र ने उम्मीद जताई कि बैठक में उठाए गए प्रस्तावों पर जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी। इससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार, जिला मंत्री रूपेश रूप, मंडल उपाध्यक्ष ब्यास मिश्र, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, अजय सिंह और लालमोहन मंडल भी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *