बारां अभिभाषक परिषद के चुनाव 12 दिसंबर को संपन्न होंगे। अध्यक्ष पद के लिए कमलेश दुबे और ओम भारद्वाज ने नामांकन दाखिल किया है। सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी। उपाध्यक्ष पद के लिए दूल्हे सिंह गौड़ ने नामांकन भरा है। मंत्री पद के लिए शैलेष मेहता और जितेंद्र नागर ने अपनी दावेदारी पेश की है। कोषाध्यक्ष पद के लिए धैर्य नागर, सहमंत्री के लिए प्रियांशु शर्मा और सुरेश कुमार बैरवा ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अंकेक्षक पद के लिए मुरारीलाल ऐरवाल और दीपक शर्मा, सतर्कता आयुक्त के लिए गोविंद सिंह चौधरी, पुस्तकालय मंत्री के लिए भगवती नागर और ऋषभ गालव ने नामांकन भरे हैं। सतर्कता सदस्य-2 के लिए सचिन शर्मा और अमन गोस्वामी ने भी नामांकन दाखिल किया है। चुनाव अधिकारी हरिओम अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, संजय नागर और राजेंद्र सुमन ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच और वापसी के लिए 9 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इसके बाद 12 दिसंबर को अभिभाषक कक्ष में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।


