यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर चूरू नगर परिषद में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद का घेराव भी किया। युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने बताया कि पांच दिन पहले भी शहर की समस्याओं को लेकर नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था। हालांकि, अब तक उनमें से किसी भी मुद्दे पर कोई कार्रवाई या मंथन नहीं किया गया है। खान ने चेतावनी दी कि यदि 10 दिनों के भीतर इन मुद्दों पर मंथन कर समाधान नहीं किया गया, तो यूथ कांग्रेस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी। यूथ कांग्रेस संभाग प्रभारी लक्ष्मण सांखला ने मांगों का विवरण देते हुए बताया कि नगर परिषद हाउस टैक्स लेना बंद करे। उन्होंने वार्ड 30 में ताजूशाह तकिया, मैरिज गार्डन, वार्ड 03, वार्ड 37, वार्ड 15 और रोडवेज बस डिपो के मुख्य रास्ते पर गंदे पानी के जलभराव की समस्या उठाई। अन्य मांगों में शहर के मुख्य रास्तों और सीवरेज कार्य के दौरान टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर हटाना और रेलवे स्टेशन रोड पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शामिल है। इस मौके पर जिला प्रभारी जयदत्त जांगिड़, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमावत, यूथ प्रदेश सचिव हेमन्त सैनी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव अनीश खान, मोहसीन और सोयल सहित अनेक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


