पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार:81 हजार 260 रुपए नकद और इनोवा कार जब्त, ताश के पत्तों पर लगा रहे थे दांव

पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार:81 हजार 260 रुपए नकद और इनोवा कार जब्त, ताश के पत्तों पर लगा रहे थे दांव

डीडवाना-कुचामन जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 81 हजार 260 रुपए नकद और एक इनोवा कार जब्त की है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा और वृत्ताधिकारी लाडनूं जितेंद्र सिंह की निगरानी में यह कार्रवाई की गई। लाडनूं थाना पुलिस ने सरहद दुजार क्षेत्र में दबिश दी। लाडनूं थानाधिकारी शिंभुदयाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बागड़ा कृषि फॉर्म, दुजार के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 8 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से 81 हजार 260 रुपए की नकद राशि और जुए में इस्तेमाल किया जा रहा इनोवा वाहन जब्त किया गया। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कालूराम प्रजापत (58), गायत्री प्रसाद (44), गणेशमल शर्मा (62), अमन सोनी (26), दीपचंद प्रजापत (45), बाबूलाल (47), शशिकांत (33) सभी सुजानगढ़ निवासी हैं। नागरमल (72), निवासी कसुंबी, हाल बागड़ा फार्म, दुजार भी इनमें शामिल है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी शिंभूदयाल के साथ जीवराज सिंह, बन्नाराम, सुखाराम, हरिराम, राजकुमार, रामचंद्र, गिरधारी, रिछपाल बेड़ा, पवन मीणा, सुनील बेड़ा और भंवर नागा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *