बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में युवा कांग्रेस ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया और बाइक रैली निकाली। युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश सिंह ‘ईलू’ ठाकुर के आह्वान पर यह प्रदर्शन अस्पताल चौक में हुआ। इसके बाद कलेक्टर के नाम प्रभारी सीएमओ नपा इंजीनियर दिनेश पटेल को ज्ञापन सौंपा गया। युवा कांग्रेस ने नगर में एम्बुलेंस की कमी, निर्माण कार्यों में अनियमितता, पुरानी पेयजल आपूर्ति लाइन शुरू न होने, नवीन पेयजल आपूर्ति लाइन के भूमिपूजन के बावजूद कार्य शुरू न होने और नगर परिषद में स्थायी सीएमओ की नियुक्ति जैसी 9 सूत्रीय मांगों को उठाया। इस दौरान अंजड़-बड़वानी रोड पर नगर परिषद कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और नपा अध्यक्ष व प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। आंदोलन में क्षेत्रीय विधायक बाला बच्चन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक बाला बच्चन ने इस अवसर पर कहा कि लोग ‘डबल इंजन’ सरकार से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने अंजड़ नगर में व्याप्त अव्यवस्थाओं का जिक्र किया, जिसमें उखड़ी सड़कें और चौपट साफ-सफाई व्यवस्था शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। युवा कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित 9 प्रमुख मांगें शामिल थीं:


