मुरादाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की मुरादाबाद महानगर इकाई ने हिंदू कॉलेज में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविदों, एबीवीपी पदाधिकारियों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गोष्ठी का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कॉलेज के प्रॉक्टर जी.के. शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन भर के सामाजिक समानता, शिक्षा और न्याय के संघर्ष पर प्रकाश डाला। शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में उनका योगदान विश्व इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उन्होंने युवा पीढ़ी से बाबा साहेब के विचारों को समझने और देश तथा समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जितेंद्र, संजीव, चंद्रजीत और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर सहमंत्री छविनाथ अरोरा भी उपस्थित रहे। अन्य वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के कमजोर और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए किए गए संघर्ष को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी प्रत्येक छात्र तक पहुंचनी चाहिए, ताकि देश एक सशक्त और समरस भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वक्ताओं के संबोधन के दौरान उपस्थित युवा वर्ग ने तालियों की गड़गड़ाहट से अपना उत्साह व्यक्त किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा किया गया, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ गोष्ठी का समापन हुआ।


