पाली में ट्रीटमेंट प्लांट पिछले करीब एक महीने से बंद है। प्लांट पर काम करने वाले कार्मिकों की भी प्लांट में एंट्री बंद कर दी है और पिछले एक महीने की सैलरी भी बकाया चल रही है। ऐसे में परेशान कर्मचारियों ने पाली के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित ट्रीटमेंट संख्या छह के बाहर टेंट लगाकर धरना दे दिया है। वे छह दिसम्बर से प्लांट के बाहर धरने पर बैठे है ऐसे में किसी तरह का समझौता नहीं हुआ। रात को भी अधिकतर कर्मचारी यहां टेंट में ही अपनी रात बिताते है।
बता दे कि ट्रीटमेंट प्लांट संख्या छह का संचालन करने वाली कम्पनी स्वराष्ट्र का करीब 11 करोड़ रुपए सीईटीपी फाउंडेशन में बकाया चल रहा है। ऐसे में उन्होंने प्लांट पर फैक्ट्रियों का अनट्रीट पानी लेना 10 नवंबर से लेना बंद कर रखा है।


