गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बिरसा चौक स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी का प्रयास विफल कर दिया गया। स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना तब सामने आई, जब पटेल नगर निवासी उमाकांत बाजपेई बिरसा चौक स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे। उन्होंने एटीएम में कार्ड डाला, लेकिन राशि नहीं निकली। इसके बाद वे पास के दूसरे एसबीआई एटीएम की ओर चले गए। दूसरे एटीएम में पहुंचते ही उनके मोबाइल पर 10 हजार रुपए की निकासी का मैसेज आया। उन्हें तुरंत संदेह हुआ और वे पहले एटीएम की ओर लौटे। 10 हजार रुपए लेकर भागने की कोशिश कर रहा था युवक वापस पहुंचने पर उमाकांत बाजपेई ने देखा कि एक युवक उनके निकाले हुए 10 हजार रुपए लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। उनके शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने भाग रहे युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान धनबाद के तेतुलमारी निवासी आनंद रवानी के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मौके की जांच से पता चला कि चोरों ने एटीएम मशीन के कैश आउटलेट पर सेलोटेप लगाकर पैसे फंसाने की तरकीब अपनाई थी। वे ग्राहक के जाने का इंतजार कर रहे थे ताकि फंसे हुए पैसे निकाल सकें। इसी दौरान उमाकांत बाजपेई के पैसे फंसाने का प्रयास किया गया था।


