पलामू में मोटर पार्ट्स दुकान में लगी आग:मालिक और ग्राहक ने भागकर बचाई जान, 5 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान

पलामू में मोटर पार्ट्स दुकान में लगी आग:मालिक और ग्राहक ने भागकर बचाई जान, 5 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान

पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के इस्लामगंज में सोमवार को एक मोटर पार्ट्स और टायर की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरी दुकान जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर हैदरनगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान नष्ट हो चुका था। दुकानदार खुर्शीद ने बताया कि इस घटना में उन्हें पांच लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकान में रखे उपकरण, मशीनरी और अन्य सामग्री पूरी तरह जल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान के पास लगे बिजली मीटर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद आग की लपटें तेजी से फैल गईं। आग लगने के दौरान दुकानदार खुर्शीद खुद ग्राहकों के साथ दुकान में मौजूद थे, लेकिन सभी ने समय रहते बाहर भागकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से हैदरनगर क्षेत्र में लो और हाई वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है। वोल्टेज में बार-बार उतार-चढ़ाव के कारण उपकरण जलने और शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इस नुकसान का जिम्मेदार ठहराया है। एक सप्ताह पहले भी हैदरनगर बाजार में शॉर्ट सर्किट के कारण एक ज्वेलरी और बर्तन की दुकान में आग लगी थी, जिसमें दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। इन लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *