मऊगंज कॉलेज में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर युवा संवाद:छात्रों ने अवधारणा और लाभ समझे; जिलाध्यक्ष बोले- 2047 के विजन में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

मऊगंज के शहीद केदारनाथ शासकीय कॉलेज में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. रामधनी मिश्र सभागार में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने छात्रों को इसकी अवधारणा, आवश्यकता और इससे देश को होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों ने पूछे सवाल, लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विषय से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिससे उन्हें ‘एक राष्ट्र–एक चुनाव’ को और बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली। इस दौरान लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं की भूमिका पर भी विशेष चर्चा की गई। वक्ताओं का कहना था कि जागरूक युवा देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- 2047 के विजन में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष मऊगंज राजेंद्र मिश्रा ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने की सबसे बड़ी शक्ति भी युवा ही हैं। मिश्रा ने कहा कि ‘एक राष्ट्र–एक चुनाव’ व्यवस्था लागू होने से देश पांच वर्षों तक बिना किसी बाधा के स्थिर रूप से विकास की दिशा में आगे बढ़ सकेगा। युवा हर क्षेत्र में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका उन्होंने बताया कि देश की लगभग 65% आबादी युवा है। यदि युवा इस अवधारणा को समझ लेते हैं, तो पूरा देश इसे आसानी से समझ सकेगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान, शिक्षा, कला या किसी भी क्षेत्र में युवा अपनी प्रतिभा का उपयोग करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल, जनभागीदारी अध्यक्ष महेश चंद्र राल्ही, प्रमोद यादव, महेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, धर्मेंद्र पांडे और कमल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कॉलेज परिवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *