GGU में छात्र की मौत…मां बोलीं-बेटे को मारा गया:छात्रा का सामान लेने दो दिन से काट रहे चक्कर, परिजन बोले- यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ की जाए कार्रवाई

GGU में छात्र की मौत…मां बोलीं-बेटे को मारा गया:छात्रा का सामान लेने दो दिन से काट रहे चक्कर, परिजन बोले- यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ की जाए कार्रवाई

बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र अर्सलान अंसारी की मौत के बाद बिहार से आकर परिजन दो दिन से चक्कर काट रहे हैं। वो, अपने बेटे का सामान लेने के लिए आए हैं। उन्होंने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि छात्र की मौत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे। क्योंकि, पुलिस ने मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर केवल लापरवाही का केस दर्ज कर मामले को रफादफा करने की कोशिश की। जबकि, शव के डाइटम रिपोर्ट में छात्र की पहले मौत होने और बाद में डूबने का जिक्र किया है। दरअसल, 21 वर्षीय छात्र अर्सलान अंसारी बिहार के सारण जिला अंतर्गत नगरा थाना क्षेत्र के कादिरपुर का रहने वाला था। वो गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीएससी थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। 21 अक्टूबर से वो यूनिवर्सिटी परिसर स्थित हॉस्टल से गायब था। इस बीच 23 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी कैंपस के बांधा तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश मिली थी। उसके शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के सिर पर अंदरूनी गहरी चोट को मौत का कारण बताया गया था। यूनिवर्सिटी प्रबंधन सहित अन्य पर लापरवाही का केस
पीएम रिपोर्ट, बिसरा परीक्षण रिपोर्ट, हिस्टोपैथोलाजी परीक्षण रिपोर्ट, डायटम परीक्षण रिपोर्ट, एफएसएल के वैज्ञानिक अधिकारी से प्राप्त रिकंस्ट्रक्शन रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन और अधिकारियों पर लापरवाही का मामला दर्ज किया है। थाने में जुर्म दर्ज होने के 20 दिन बाद भी पुलिस ने जिम्मेदार अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं की है। इस बीच एसएसपी रजनेश सिंह ने डायटम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा जोड़कर जांच करने की बात कही है। घटनास्थल पहुंची मां, हत्या की जताई आशंका
मृतक छात्र अर्सलान की मां यास्मीन अंसारी और परिजन बिहार से बिलासपुर आए हैं। दो दिन से वो छात्र का सामान लेने के लिए यूनिवर्सिटी का चक्कर काट रहे थे। रविवार को परिजन दोबारा विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां वो अपने पति और रिश्तेदारों के साथ उस तालाब के पास भी पहुंची जहां पर उनके बेटे की लाश मिली थी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले पर संदेह जताते हुए अपने बेटे को न्याय दिलाने की मांग की है। छात्र के रूम से लिया सामान, एसएसपी से भी मिलेंगी मां
इस दौरान अर्सलान के पिता अय्यूब अंसारी अपनी पत्नी यास्मीन अंसारी के साथ यूनिवर्सिटी के उस हॉस्टल में पहुंचे, जहां वो रहता था। उसके कमरे से उन्होंने सामान ले लिया है। पुस्तक-कापियों के साथ अर्सलान के पकड़े वहां रखे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से भी बात की। इसके बाद वे थाने पहुंचे। सोमवार को छात्र की मां और परिजन एसएसपी रजनेश सिंह से मुलाकात करेंगे। पीएम रिपोर्ट देकर कहा, बाकि दस्तावेज एसपी आफिस से मिलेंगे
छात्र अर्सलान अंसारी के परिजन उसका सामान लेने के लिए शहर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने छात्र का सामान लिया, साथ ही पुलिस से पीएम रिपोर्ट और जांच के अन्य दस्तावेज की मांग की। इस पर पुलिस की ओर से स्वजन को पीएम रिपोर्ट दिया गया है। बाकि के दस्तावेज के लिए उन्हें एसपी आफिस में आवेदन करने कहा गया है। इसके बाद उनका पूरा परिवार रुका हुआ है। मां बोलीं- मेरे बेटे की हत्या हुई है
बेटे की मौत के बाद यास्मीन पहली बार बिलासपुर पहुंची थी। उन्होंने हास्टल में अपने बेटे का कमरा देखा। इसके बाद वे तालाब तक भी गईं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की तालाब में डूबने से मौत नहीं हो सकती। उन्होंने अपने बेटे की मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए अपने बेटे को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *