कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। इस दौरान एक युवक असलहा लेकर मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि युवक के हाथ बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। हालांकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, वायरल वीडियो सजेती थाना क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर का है। वीडियो में युवक के साथ की जा रही मारपीट साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सजेती थाना पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अपनी जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है, कि दोनों पक्षों के बीच पहले से वर्चस्व को लेकर तनातनी चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते पहले कहासुनी हुई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पीड़ित युवक की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर देने को कहा है, ताकि घटना से जुड़े सभी तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सके। सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया- वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में है। इसकी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने के साथ-साथ घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रहे हैं।


