महबूबा बोलीं- सरकार की नीति जम्मू-कश्मीर में फेल हुई:डॉक्टर सुसाइड बॉम्बर बना; हम यह नहीं कहते कि हमें पाकिस्तान को दे दो, लेकिन इज्जत तो दो

महबूबा बोलीं- सरकार की नीति जम्मू-कश्मीर में फेल हुई:डॉक्टर सुसाइड बॉम्बर बना; हम यह नहीं कहते कि हमें पाकिस्तान को दे दो, लेकिन इज्जत तो दो

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी नीति पूरी तरह से फेल हो गई है। महबूबा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कश्मीर का मुद्दा उठाया। PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, हम गांधी के देश से आए हैं, बस अपनी जिंदगी इज्जत से जीने के लिए। हम यह नहीं कह रहे कि हमें पाकिस्तान को दे दो या यहां-वहां फेंक दो। हमें इज्जत दो, हमारे पढ़े-लिखे युवाओं को इज्जत दो। पिछले 20 दिनों में यह दूसरी बार है जब महबूबा ने दिल्ली ब्लास्ट के मुद्दे को कश्मीर से जोड़ा है। 16 नवंबर को उन्होंने कहा था कि आपने (केंद्र सरकार) दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंज रही हैं। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर की शाम कार ब्लास्ट हुआ था। जिसमें पुलवामा के रहने वाले डॉ. उमर ने खुद को विस्फोटक समेत उड़ा दिया था। इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुएथे। सरकार के खिलाफ महबूबा के पिछले 2 बयान… 16 नवंबर: जम्मू-कश्मीर सुरक्षित होगा, दिल्ली ही खतरे में आ गई आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा करने के बजाय, आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है। हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट तो मिल सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है।दिल्ली के लोग शायद यह सोचते हैं कि जितना ज्यादा हिंदू-मुस्लिम विभाजन होगा, उतना ही खून-खराबा होगा, उतने ही ज्यादा वोट उन्हें मिलेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें दोबारा सोचना चाहिए। देश कुर्सी से कहीं बड़ा है। 2 अक्टूबर: भाजपा कश्मीरियों को बंदूक का डर दिखा रही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष मुफ्ती ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि लोगों को राष्ट्रगान के लिए मजबूर किया जा रहा है। जब मैं स्टूडेंट थी तो हम अपनी इच्छा से राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होते थे, लेकिन अब यह दबाव डालकर करवाया जा रहा है। यह सरकार की विफलता है। दरअसल, 30 सितंबर की शाम श्रीनगर के TRC फुटबॉल मैदान राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान वहां मौजूद 15 युवक खड़े नहीं हुए। मामला सामने आने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया था। ————————– ये खबर भी पढ़ें… पहलगाम हमले पर बोलीं महबूबा- ‘डुबोकर मारोगे, फिर पूछोगे कश्मीरी हमारे साथ क्यों नहीं’ 22 अप्रैल को बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद पूर्व CM और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती 5 मई, सोमवार को पहलगाम पहुंचीं थीं। लोकल लोगों से मिलीं। इसी दौरान दैनिक भास्कर ने महबूबा मुफ्ती से बात की थी। उन्होंने हमले के अलावा, अब तक हुई जांच और देश में कश्मीरियों के खिलाफ बने माहौल से जुड़े सवालों के जवाब दिए। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *