उन्नाव में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन यात्रा:समिति ने की तैयारी बैठक, ‘सॉफ्ट कन्वर्ज़न’ पर जताई आपत्ति

उन्नाव में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन यात्रा:समिति ने की तैयारी बैठक, ‘सॉफ्ट कन्वर्ज़न’ पर जताई आपत्ति

उन्नाव में आगामी 25 दिसंबर को होने वाली तुलसी पूजन यात्रा की तैयारियों को लेकर नर सेवा नारायण सेवा समिति ने रविवार को एक बैठक आयोजित की। यह बैठक संगठन कार्यालय में हुई, जिसमें पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। समिति हर वर्ष की तरह इस बार भी यात्रा को भव्य रूप देने की तैयारी कर रही है। बैठक में यात्रा से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। पदाधिकारियों को प्रचार सामग्री के साथ बस्तियों में जनसंपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए गए। संस्था के संस्थापक विमल द्विवेदी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि तुलसी पूजन यात्रा हिंदू समाज के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इसे सफल बनाने के लिए तत्परता से काम करने और अधिक से अधिक लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान विमल द्विवेदी ने कुछ स्कूलों में क्रिसमस से जुड़े कार्यक्रमों और चंदे को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों पर “सॉफ्ट कन्वर्ज़न” का प्रभाव पड़ सकता है। द्विवेदी ने हिंदू समाज को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के लालच, भ्रम या धार्मिक अंधविश्वास से बचने की सलाह दी। हालांकि, उनके इन आरोपों पर शिक्षण संस्थानों या संबंधित पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है। द्विवेदी ने बताया कि तुलसी पूजन यात्रा का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण और समाज में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने जनपदवासियों से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की। बैठक में समिति के महासचिव विनय द्विवेदी, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, ए.के. दीक्षित, विनय शंकर दीक्षित, निशांत शुक्ला, योगेंद्र तिवारी, राकेश राजपूत, विकास तिवारी, चंद्रमौली मिश्रा, मनोज शुक्ला, सर्वेश शुक्ला सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *