रामानुजगंज में नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ और एक युवक-युवती को संदिग्ध हालत में देखे जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस प्रशासन दोनों मामलों की जांच कर रहा है। पहली घटना में महाविद्यालय के कुछ छात्रों ने स्कूल आने-जाने वाली नाबालिग बच्चियों पर अश्लील फब्तियां कसी और छेड़छाड़ की। पीड़ित बच्चियों ने बताया कि स्कूल जाते समय कुछ युवक लगातार छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणियां करते थे, जिससे वे काफी डरी और सहमी हुई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने विरोध दर्ज कराया और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। इसी बीच, दूसरी घटना वन वाटिका क्षेत्र से सामने आई, जहां एक युवक और युवती को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। इस घटना ने भी नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई। प्रशासन दोनों मामलों की जांच कर रहा है।


