बहराइच में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भीम आर्मी (आजाद समाज पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कार्यों को याद किया। आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के तमाचपुर स्थित पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के जिला अध्यक्ष सुहेल अख्तर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर यह पुण्यतिथि मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दलितों और कमजोर वर्गों को उनके अधिकार दिलाने के लिए अथक प्रयास किए। उनके द्वारा दिए गए संविधान के कारण ही आज दलित, कमजोर और अल्पसंख्यक वर्ग अपने हकों के लिए संघर्ष कर पा रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


