कुम्हारी| बघमार में मांझी महोत्सव के मंच पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के दस व्यक्तियों को अगासदिया सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें कुम्हारी के कलाकार महेश वर्मा को दुलार सिंह साव मंदराजी सम्मान एवं प्रख्यात कलाकार एवं गायक राजेन्द्र साहू को देवदास बंजारे सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा आठ और कला साधकों का भी सम्मान किया जाएगा, जिनका अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान रहा है। अगासदिया सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि भानुप्रतापपुर विधानसभा की विधायक सावित्री मंडावी होंगी।


