बैतूल| आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पुसली में 45 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने जिला अस्पताल में मंगलवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा। जानकारी के अनुसार कमलेश बारपेटे निवासी पुसली सोमवार को खेत गया था। नशे की हालत में उसने किसी जहरीले पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसने अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। भाई जब खेत पहुंचा तो कमलेश बेहोशी की हालत में पड़ा था। परिजन उसे गंभीर हालत में आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार कमलेश शराब पीने का आदी था और कई बार समझाने के बाद भी उसने आदत नहीं छोड़ी। पुलिस ने सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


