टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम श्रीलंका में 3 मुकाबले खेलेगी। ICC टूर्नामेंट की तैयारी को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया। टूर्नामेंट 7 फरवरी से श्रीलंका और भारत में ही होना है। पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगा। 5 दिन में 3 मैच होंगे
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 7, 9 और 11 जनवरी को दाम्बुला में 3 टी-20 होंगे। दोनों टीमों ने नवंबर में ही पाकिस्तान में टी-20 ट्राई सीरीज भी खेली थी। यहां तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी। पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में इकलौती हार श्रीलंका से ही मिली थी, हालांकि टीम ने फाइनल जीतकर हिसाब बराबर कर लिया था। नीदरलैंड से पहला मैच खेलेगा पाकिस्तान
श्रीलंका में 3 टी-20 की सीरीज पाकिस्तान के लिए बेहतरीन तैयारी का मौका है। क्योंकि टीम को ICC टूर्नामेंट में अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलने हैं। उनका पहला मैच नीदरलैंड और दूसरा अमेरिका से होगा। 15 फरवरी को कोलंबो में टीम का सामना भारत से होगा, फिर नामीबिया से चौथा मैच रहेगा। अगर पाकिस्तान ने नॉकआउट राउंड में एंट्री की तो ये मुकाबले भी श्रीलंका में ही होंगे। श्रीलंका भी अपने सभी मैच होमग्राउंड पर ही खेलेगा। क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) टी-20 वर्ल्ड कप का को-होस्ट है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया, ओमान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड के ग्रुप में रखा गया। ये टीमें भी ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेंगी। 8 मार्च तक चलेगा वर्ल्ड कप
टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। श्रीलंका में 2 शहरों के 3 वेन्यू पर मुकाबले होंगे। वहीं भारत में अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में मैच खेले जाएंगे। ————————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL 2026 मिनी ऑक्शन- 1355 प्लेयर्स रजिस्टर्ड अगले IPL के लिए 1355 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 2 करोड़ की बेस प्राइस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन, भारत के रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर, श्रीलंका के मथीश पथिराना और वनिंदु हसरंगा समेत कुल 45 खिलाड़ी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…
जनवरी में श्रीलंका दौरे पर जाएगा पाकिस्तान:टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 3 मुकाबले खेलेगा; ICC टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा


