शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में एक युवती पर पूर्व मंगेतर और उसके परिजनों द्वारा जानलेवा हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम हरपुरा निवासी 18 वर्षीय स्वरूपी उर्फ साक्षी लोधी ने आरोप लगाया है कि सोमवार को वह जब पूर्व मंगेतर उमेश लोधी के घर पहुंची, तो परिवारजनों ने उस पर हमला कर दिया और उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने का प्रयास किया। सगाई टूटी फिर बढ़ा विवाद करीब छह माह पहले साक्षी की सगाई भौंती कस्बे के उमेश लोधी से हुई थी। सगाई के बाद दोनों के बीच मुलाकातें भी होती रहीं, लेकिन कुछ समय बाद उमेश और उसके परिवार ने आपसी मतभेदों के चलते सगाई तोड़ दी और उमेश की दूसरी जगह सगाई कर दी। इस फैसले के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने लगा। सोमवार को साक्षी अपने परिजनों के साथ बातचीत करने उमेश के घर पहुंची। इसी दौरान साक्षी का आरोप है कि उमेश लोधी, रामजीत लोधी, रामेश्वर लोधी और अंकेश लोधी ने उसके गले में दुपट्टे से फंदा लगाकर उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गिरने से युवती घायल हो गई, जिसे तत्काल पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए और आरोपी युवक उमेश लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अन्य आरोपितों की संलिप्तता को लेकर जांच जारी है।


