जोधपुर की देवनगर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने आधी रात को बाइक पर घर लौट रहे दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की घटना 27 नवंबर की है। परिवादी अमन और उसका साथी जावेद उर्फ टाइगर रात करीब 11:40 बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रोटरी स्कूल के पास अचानक स्विफ्ट कार से उतरकर 5-6 लड़कों ने उन पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस हमले में जावेद के सिर पर और मुंह पर चोटें आईं, जबकि अमन भी घायल हो गया।। मामला दर्ज होने के बाद एसीपी रविन्द्र बोथरा के सुपरविजन में थाना अधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी बिलाल खान उर्फ हवड़ा और अमजद खान उर्फ राणा मेहर को गिरफ्तार किया। वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


