पंचायत-निकाय चुनाव पर नजर:अब सप्ताह में तीन दिन दो मंत्री करेंगे कार्यकर्ताओं की सुनवाई; संगठन एक्टिव, पहले दिन मिले 30 परिवाद

अंता उपचुनाव में भाजपा की हार और आगामी पंचायत व नगर निकायों के चुनाव को देखते हुए भाजपा संगठन सक्रिय हो गया है। अब भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की सुनवाई शुरू की है। हर सप्ताह तीन दिन दो मंत्री पदाधिकारियों के साथ प्रदेश कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे। साथ ही समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले (जून 2024) में भी भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई शुरू की गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही जनसुनवाई बंद हो गई थी। सुनवाई के पहले दिन सोमवार को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने संयुक्त रूप से सुनवाई की। सुनवाई में 30 से ज्यादा परिवाद आए। दावा किया जा रहा है कि कई मामलों का समाधान अधिकारियों को मौके पर फोन कर तुरंत करवाया गया। मंत्री किरोड़ी ने महिला के हाथ पर लिख कर दिया आदेश- गौशाला के काम को कोई नहीं रोकेगा कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सोमवार को अपने अंदाज में एयरपोर्ट रोड पर चाय की थड़ी पर जनसुनवाई की। इस दौरान लोगों ने एक गौशाला को लेकर शिकायत की। इस पर कृषि मंत्री ने परिवादी महिला के हथेली पर लिख दिया कि कोई भी गौशाला के कार्य को नहीं रोकेगा। साथ ही अपने हस्ताक्षर भी किए और मौके पर पहुंचने का आश्वासन दिया। किरोड़ीलाल मीणा ने भरोसा दिलाया कि मेरी बात कटी तो खाट बिछाकर बैठ जाऊंगा। जनसुनवाई का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह लोगों के बीच जाकर जारी रहेगा। कैबिनेट मंत्री ने थड़ी पर बैठे लोगों के साथ चाय भी पी। सोम, मंगल व बुध को होगी सुनवाई
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। पंजीयन के बाद प्राप्त परिवाद संबंधित मंत्री को भेजे जाएंगे और कार्यकर्ता की अनुशंसा पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जनता के बीच संदेश देने की तैयारी
सुनवाई में संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं की समस्याएं और सुझाव सुने जाएंगे, ताकि ग्राउंड लेवल तक पार्टी की पकड़ और मजबूत हो सके। संगठन का मानना है कि यह व्यवस्था कार्यकर्ताओं के लिए ‘बूस्टर’ की तरह काम करेगी और संगठन को नई ऊर्जा देगी। जनता दरबार का शेड्यूल सुनवाई से एक दिन पहले तय होगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *