दैनिक भास्कर समूह चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल की 81वीं जयंती को ‘प्रेरणा उत्सव’ के रूप में मना रहा है। उनकी जनसेवा की सोच को आगे बढ़ाते हुए, भास्कर परिवार 29 और 30 नवंबर को 10 राज्यों के 210 शहरों में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में बारां में रक्तदान शिविर 29 नवंबर को शहीद राजमल मीणा राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक परिसर में आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। शिविर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6375746393 पर संपर्क किया जा सकता है। इन सभी शिविरों से एकत्रित रक्त स्थानीय सरकारी ब्लड बैंकों और अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में जरूरतमंद मरीजों को तत्काल रक्त सहायता प्रदान करना है। यह माना जाता है कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जीवन बचा सकता है, जो इस अभियान की प्रेरणा है। रक्तदान के लिए 18 से 65 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति पात्र है, जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो। रक्तदान करने से शरीर को कोई क्षति नहीं होती है, क्योंकि शरीर कुछ ही समय में नए रक्त का निर्माण कर लेता है।


