लखनऊ के घैला पुल चौराहे के पास शुक्रवार सुबह फिल्मी अंदाज में बाइकर्स गैंग ने महिला से चेन लूट ली। वारदात के तुरंत बाद पीछे से आ रहे कार सवार युवकों ने लुटेरों को दौड़ा लिया। आईआईएम रोड पर तेज रफ्तार में भाग रहे लुटेरों ने पीछा कर रहे कार सवारों पर कमर से असलहा निकालने की एक्टिंग कर उन्हें डराने की भी कोशिश की। शाम होते-होते पीछा करने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद मड़ियांव और ठाकुरगंज पुलिस हरकत में आई। सुनीता यादव से छीनी चेन, चीखती रह गई पीड़िता पुलिस सूत्रों की मानें तो सुनीता यादव नाम की महिला घर का सामान लेने निकली थीं। घैला पुल चौराहे के पास पहुंचते ही दो बाइक सवार उनके पीछे आ धमके। इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, पीछे बैठे लुटेरे ने झपट्टा मारकर उनकी चेन छीन ली। सुनीता चीखती हुई उनके पीछे भागीं लेकिन लुटेरे पलक झपकते ही निकल गए। कार सवारों ने दिखाई बहादुरी लेकिन तंग गलियों में गायब हो गए लुटेरे घटना देखकर पीछे से आ रहे कार सवार युवकों ने बाइक का पीछा शुरू कर दिया। आईआईएम रोड पर करीब आधा किलोमीटर तक कार और बाइक में रेस जैसी स्थिति बनी रही। इस दौरान पीछे बैठा लुटेरा बार-बार कमर पर हाथ ले जाकर असलहा निकालने की एक्टिंग कर कार सवारों को डराता रहा।गली में बाइक मोड़ते ही दोनों लुटेरे आंखों से ओझल हो गए। पुलिस पहुंची सीमा विवाद में उलझ गई वीडियो वायरल होने के बाद मड़ियांव और ठाकुरगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों के बीच इलाके की सीमा को लेकर विवाद हो गया।थाना प्रभारी ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चौहान का कहना है कि लूट की घटना घैला पुल क्रॉस कर उनके क्षेत्र में हुई है।वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।


