रोहिंग्यों की तलाश में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान:कल्याणपुर में 50 से अधिक जगह जाकर पूछताछ की, चेक किया आधार कार्ड

रोहिंग्यों की तलाश में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान:कल्याणपुर में 50 से अधिक जगह जाकर पूछताछ की, चेक किया आधार कार्ड

कल्याणपुर में इंद्रा नगर के जुग्गी-झोपड़ी और आसपास की झोपड़ियों में शुक्रवार को पुलिस ने रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को चिह्नित करने का अभियान चलाया। पुलिस ने करीब 50 से अधिक झोपड़ियों में पहुंचकर आधार समेत अन्य कागजातों का सत्यापन किया। आधा दर्जन से अधिक कबाड़ की दुकानों में जांच-पड़ताल के बाद समीप की बस्तियों में भी पूछताछ की। दिल्ली धमाके की आरोपी डॉ. शाहीन का कानपुर से कनेक्शन जुड़ने के बाद शहर में रोहिंग्या व बांग्लादेशियों का सत्यापन अभियान शुरू है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश के सभी जिलों में चिह्नित करने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने इंद्रा नगर के जुग्गी-झोपड़ी और आसपास की झोपड़ियों में पहुंचकर सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने करीब चार दर्जन से अधिक झोपड़ियों में रहने वालों के आधार कार्ड चेक किए। फोटो का मिलान कराया। निवास की अवधि, पेशा और अन्य गतिविधियों के बारे में पूछा। परिवार के सदस्यों और बच्चों के बारे में जानकारी ली। पड़ोसियों से भी जानकारी ली और फिर दी गई सूचना का मिलान कराया। बस्ती के युवा और बुजुर्गों से कहा कि अगर कोई संदिग्ध दिखे तो तत्काल सूचना दी। इसके अलावा अगर कोई बाहरी झोपड़ी बनाकर रहने आए तो उसके बारे में जानकारी करके पुलिस को अवगत कराए। संदिग्ध गतिविधियों की भी जानकारी दें। आसपास की झोपड़ियों व दुकानों में भी पड़ताल की
झोपड़ी में सत्यापन अभियान के बाद पुलिस ने सड़क के किनारे टट्टर, दुकान और झोपड़ी में भी जांच की। कबाड़ की दुकानों में आधार, कागजात देखने के बाद कारोबार की जानकारी ली। कबाड़ खरीदने की फेरी लगाने वाले, बिनने वालों के बारे में भी पूछा। कागजातों से संतुष्ट होकर संदिग्धों का पता चलने पर फौरन सूचना देने को कहा। इसके बाद अवैध रूप से जीटी रोड के किनारे रहने वाले और ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के भी आधार चेक किए।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *