उन्नाव जनपद में ट्रैफिक पुलिस में तैनात टीएसआई शहीम खान का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल क्लिप में टीएसआई शहीम खान एक युवक से पांच सौ रुपये लेते हुए स्पष्ट रूप से कैमरे में कैद नज़र आ रहे हैं। इस घटना को लेकर जनता में भारी नाराज़गी है और विभागीय कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। यह घटना लगभग 5 से 6 दिन पुरानी बताई जा रही है। यह लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर बदरका बाईपास के पास की है, जहाँ नियमित ट्रैफिक चेकिंग चल रही थी। वीडियो में दिखाई देता है कि हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका गया। इसके बाद टीएसआई शहीम खान उससे बातचीत करते नज़र आते हैं। कुछ ही क्षण बाद वह युवक के हाथ से 500 रुपये लेते दिखाई देते हैं। वर्दीधारी अधिकारी बिना किसी संकोच के खुलेआम रिश्वत लेकर आगे बढ़ जाते हैं। यह पूरा घटनाक्रम किसी राहगीर द्वारा मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे चेकिंग के दौरान कई बार इस तरह की वसूली की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार वीडियो सबूत सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। लोगों ने पुलिस विभाग से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीओ ट्रैफिक अजय सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है और इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


