बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार बहन-भाई को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं। मृतक महिला की पहचान माहुरी गांव निवासी सुषमा पत्नी रामवीर के रूप में हुई है। वह अपने मायके आई हुई थीं और उनका भाई उन्हें दवा दिलाने के लिए बिसौली कस्बे ले जा रहा था। बिसौली और बरखेड़ा गांव के बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। यह हादसा सुषमा के परिवार के लिए दोहरा दुख लेकर आया है। दो साल पहले उनके पति की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी। अब सुषमा के निधन से उनके तीन छोटे बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बिसौली क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का काम बेखौफ चलता है। खनन में लगी ट्रॉलियां अक्सर तेज रफ्तार में चलती हैं। ग्रामीणों ने इस अवैध खनन पर पुलिस की कथित मौन सहमति पर भी सवाल उठाए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल भाई को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसके चालक की तलाश कर रही है।


