झालावाड़ जिले में उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत रविवार, 23 नवंबर को 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई गई। जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमों ने इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए विशेष तैयारी की। जनाना अस्पताल से हुआ अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जनाना अस्पताल में किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा, सभापति प्रदीप सिंह राजावत, सीएमएचओ डॉ. साजिद खान, जनाना अधीक्षक संजय जैन ने छोटे बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। जिले में 1.95 लाख से ज्यादा बच्चों को लक्ष्य किया गया सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले की कुल जनसंख्या वर्ष 2015 के अनुसार 15,09,561 है, जिसमें पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत लगभग 1,95,862 बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया। 1067 बूथ और 3100 वैक्सीनेटर तैनात बच्चों को आसानी से खुराक मिल सके, इसके लिए जिलेभर में 1,067 पोलियो बूथ स्थापित किए गए।अभियान में 3,100 पोलियो वैक्सीनेटर, 164 सुपरवाइजरकी तैनाती की गई, जो पूरे दिन बूथों और फील्ड में सक्रिय रहे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभियान के दौरान करीब 13,000 वायल का उपयोग करते हुए बच्चों को पोलियोरोधी दवा दी गई। घर-घर पहुंचकर भी पिलाई जाएगी दवा अधिकारियों ने बताया कि बूथ दिवस के बाद अगले दो दिनों तक स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को दवा पिलाएंगी, जो किसी कारणवश बूथ तक नहीं पहुंच पाए। पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश और देश को पोलियो मुक्त बनाए रखना है, जिसके लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं।


