जयपुर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की घोषणा अटकी:ग्रामीण वेस्ट में विधायक विद्याधर चौधरी, ईस्ट में पूर्व MLA गोपाल मीणा को कमान मिली

जयपुर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की घोषणा अटकी:ग्रामीण वेस्ट में विधायक विद्याधर चौधरी, ईस्ट में पूर्व MLA गोपाल मीणा को कमान मिली

कांग्रेस ने 45 जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। जयपुर ग्रामीण वेस्ट में फुलरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी और जयपुर ग्रामीण वेस्ट में पूर्व विधायक गोपाल मीणा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। जयपुर शहर जिलाध्यक्ष की घोषणा अटक गई है, आज जयपुर शहर जिलाध्यक्ष की घोषणा नहीं की गई है। बताया जाता है कि जयपुर शहर कांग्रेस में भारी गुटबाजी और आपसी विवाद है। कांग्रेस हाईकमान के पास इसकी रिपोर्ट है। किसी चेहरे पर सर्वसम्मति नहीं होने की वजह से कुछ समय के लिए घोषणा अटक गई है। कोटपूतली बहरोड़ में पायलट समर्थक इंद्राज गुर्जर जिलाध्यक्ष
नए जिले कोटपूतली बहरोड़ में पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर को जिलाध्यक्ष बनाया है। इंद्राज गुर्जर सचिन पायलट के समर्थक हैं। जयपुर ग्रामीण वेस्ट से जिलाध्यक्ष बने विद्याधर चौधरी भी पायलट समर्थक माने जाते हैं, लेकिन उनकी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी नजदीकी हैं। उन्हें जिलाध्यक्ष बनाने में डोटासरा ने पैरवी की थी। जयपुर शहर सहित पांच जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा बाद में होगी
जयपुर शहर, राजसमंद, प्रतापगढ़, बारां और झालावाड़ के जिलाध्यक्ष अभी नहीं बने हैं। अंता सीट पर उपचुनाव के कारण बारां और झालावाड़ जिलों में जिलाध्यक्ष की रायशुमारी नहीं हुई थी, रायशुमारी उपचुनाव बाद में होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। जयपुर, राजसमंद और प्रतापगढ़ में खींचतान की वजह से घोषणा नहीं हो पाई है। इन पांचों जिलों की घोषणा कब होगी इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *