नर्मदा के खल बुजुर्ग में दिखा 7 फीट का मगरमच्छ:खरगोन में श्रद्धालुओं, गोताखोरों में दहशत; संतों ने की सतर्कता की अपील

नर्मदा के खल बुजुर्ग में दिखा 7 फीट का मगरमच्छ:खरगोन में श्रद्धालुओं, गोताखोरों में दहशत; संतों ने की सतर्कता की अपील

खरगोन जिले के खल बुजुर्ग स्थित नर्मदा नदी में लगभग 7 फीट लंबा मगरमच्छ देखा गया है। शनिवार सुबह के बाद मगरमच्छ 3 बार पानी की सतह पर दिखाई दिया। गोताखोरों, नाविकों और श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार, यह मगरमच्छ लंबे समय तक पानी की सतह पर तैरता रहा। पुल पर मौजूद लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो भी बनाया। श्रीराम मंदिर घाट क्षेत्र के संत 1008 बालकदासजी महाराज ने श्रद्धालुओं से स्नान करते समय सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ दिन में तीन बार दिखाई दिया। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित संजय सेतु के नर्मदा क्षेत्र में दिनभर मगरमच्छ की गतिविधियां देखी गईं। प्रत्यक्षदर्शी आशीष अवसारी ने बताया कि उन्होंने नर्मदा में पहली बार इतना बड़ा मगरमच्छ देखा। पुल पर मौजूद लोगों ने उन्हें खतरा बताकर नदी से बाहर निकलने को कहा। 6 से 7 फीट का मगरमच्छ है। मुकेश चौहान और विजयसिंह चौहान ने प्रशासन और वन विभाग से नर्मदा क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने तथा चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मगरमच्छ सरदार सरोवर परियोजना के वैकवॉटर से यहां पहुंचा है। ठंड के कारण वह नदी की गहराई से बाहर आकर धूप सेंकने का प्रयास कर रहा होगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *