बिहार सरकार ने जमीन विवादों के निपटारे के लिए एक नई व्यवस्था लागू की है। अब भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई पुलिस थानों के बजाय अंचल कार्यालयों में की जाएगी। सरकार ने निर्देश दिया है कि हर शनिवार को संबंधित थाना क्षेत्र के भूमि विवाद मामलों की सुनवाई अंचल कार्यालय परिसर में ही हो। इस नई व्यवस्था के तहत, पुलिस थानों की भूमिका केवल आवेदन प्राप्त करने और नोटिस भेजने तक सीमित रहेगी। मामलों की सुनवाई और उनके निष्पादन की पूरी प्रक्रिया अंचल स्तर पर संपन्न होगी। इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी और अंचल अधिकारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहेंगे। जगदीशपुर अंचल में जगदीशपुर, बाईपास, तिलकामांझी, बरारी, ततारपुर, हबीबपुर, बबरगंज, मोजाहिदपुर, आदमपुर, जोगसर, कोतवाली और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी क्षेत्रों के जमीन विवाद संबंधी मामलों की सुनवाई अब जगदीशपुर अंचल कार्यालय में ही की जाएगी। हाल ही में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद के दो मामले सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि यह नई व्यवस्था अगले शनिवार से पूरी तरह सुचारू रूप से लागू हो जाएगी। अंचल अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी दी कि सभी संबंधित थानों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “अगले शनिवार से जमीन विवाद से जुड़े मामलों का जनता दरबार जगदीशपुर अंचल कैंपस में ही आयोजित किया जाएगा।” बिहार सरकार ने जमीन विवादों के निपटारे के लिए एक नई व्यवस्था लागू की है। अब भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई पुलिस थानों के बजाय अंचल कार्यालयों में की जाएगी। सरकार ने निर्देश दिया है कि हर शनिवार को संबंधित थाना क्षेत्र के भूमि विवाद मामलों की सुनवाई अंचल कार्यालय परिसर में ही हो। इस नई व्यवस्था के तहत, पुलिस थानों की भूमिका केवल आवेदन प्राप्त करने और नोटिस भेजने तक सीमित रहेगी। मामलों की सुनवाई और उनके निष्पादन की पूरी प्रक्रिया अंचल स्तर पर संपन्न होगी। इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी और अंचल अधिकारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहेंगे। जगदीशपुर अंचल में जगदीशपुर, बाईपास, तिलकामांझी, बरारी, ततारपुर, हबीबपुर, बबरगंज, मोजाहिदपुर, आदमपुर, जोगसर, कोतवाली और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी क्षेत्रों के जमीन विवाद संबंधी मामलों की सुनवाई अब जगदीशपुर अंचल कार्यालय में ही की जाएगी। हाल ही में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद के दो मामले सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि यह नई व्यवस्था अगले शनिवार से पूरी तरह सुचारू रूप से लागू हो जाएगी। अंचल अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी दी कि सभी संबंधित थानों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “अगले शनिवार से जमीन विवाद से जुड़े मामलों का जनता दरबार जगदीशपुर अंचल कैंपस में ही आयोजित किया जाएगा।”


