जावेद अली की प्रस्तुति ने धारव उत्सव को बनाया खास:संस्कृति, संवाद और सूफी सुरों से सजा फेस्टिवल, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ रहे उपस्थित

जावेद अली की प्रस्तुति ने धारव उत्सव को बनाया खास:संस्कृति, संवाद और सूफी सुरों से सजा फेस्टिवल, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ रहे उपस्थित

अजमेर रोड स्थित धारव हाई स्कूल में आयोजित दो दिवसीय धारव उत्सव 2025 की शुरुआत सांस्कृतिक जोश और भव्यता के साथ हुई। राजस्थान की कला, परंपरा और विरासत को समर्पित यह महोत्सव पहले दिन कई प्रेरक सत्रों, प्रतिष्ठित अतिथियों की मौजूदगी और ग्रैंड सूफी नाइट के साथ खास रहा। कार्यक्रम में चेयरपर्सन देवयानी जैपुरिया के नेतृत्व में कला, नवाचार और समुदाय की भावना का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय वायुसेना और सेना के अधिकारियों के सम्मान के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई, जिसने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया। उद्घाटन समारोह में उदयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की उपस्थिति ने उत्सव में ऊर्जा भर दी। इस दौरान उनकी बेस्टसेलिंग लेखक अक्षत गुप्ता के साथ एक प्रेरक बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने परंपराओं, नेतृत्व, मूल्यों और कहानी कहने की कला पर गहन विचार साझा किए। छात्रों और शिक्षकों के साथ उनकी बातचीत बेहद प्रेरक रही। जावेद अली की सूफी नाइट ने बांधा समा पहले दिन का मुख्य आकर्षण ‘सुरों का उत्सव’ था, जिसमें मशहूर सूफी गायक जावेद अली ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से माहौल को आध्यात्मिक और मोहक बना दिया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में हुई इस लाइव सूफी कॉन्सर्ट ने पूरे कैंपस को संगीत के रंग में सराबोर कर दिया। उद्यमिता और जीवन प्रबंधन पर अंकुर वारिकू का सत्र बेहद उत्साहजनक रहा। वहीं श्रीकांत बोल्ला और शैलेश लोढ़ा के साथ हुई बातचीत ने छात्रों को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। दूसरे दिन का प्रमुख सत्र भी अंकुर वारिकू के नाम रहेगा। लोक कलाकार दिल्‍लू राजस्‍थानी ग्रुप और लंगा फोक सिंगर्स की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्वाद का उत्सव में पारंपरिक व्यंजनों का खूब आनंद लिया गया। 80 से अधिक स्टॉल और 20,000 से ज्यादा आगंतुकों ने आयोजन को एक भव्य रूप दिया। चेयरपर्सन देवयानी जैपुरिया ने कहा कि धारव उत्सव राजस्थान की सांस्कृतिक आत्मा का जश्न है। बच्चों की जिज्ञासा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि छात्र कक्षाओं से बाहर भी सीखें और बढ़ें।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *