रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुरा में पारिवारिक विवाद के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी ने लड़की के बत्ते से सिर पर हमला कर दिया। इस घटना में पति-पत्नी घायल हुए है। जानकारी के अनुसार उरकुरा निवासी केशवराम साहू रोजी-मजदूरी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच उनका भतीजा ओमकार साहू और बड़ा भाई छबिराम साहू उनके घर के सामने आकर गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर ओमकार साहू ने लकड़ी के बत्ते से केशवराम साहू के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें चोट आई। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी हेमलता साहू पर भी छबिराम साहू ने हाथ मुक्का से मारपीट की, जिससे उनकी दाहिनी आंख के पास चोट लग गई। आरोपियों ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान मौके पर मौजूद आकाश साहू और सुरज साहू ने पूरी वारदात देखी। घायल दंपती ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


