राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज:रीइवैल्‍युएशन फीस बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन, स्‍टूडेंट्स बोले- जानबूझकर फेल कर रहे टीचर्स

राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज:रीइवैल्‍युएशन फीस बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन, स्‍टूडेंट्स बोले- जानबूझकर फेल कर रहे टीचर्स

बुधवार को राजस्थान युनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा शुरू हो गया। स्टूडेंट्स एग्जाम के रिजल्ट और इवैल्यूएशन प्रोसेस की कमियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिनपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। ये स्टूडेंट्स मंगलवार को भी प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने स्टूडेंट लीडर शुभम रेवाड़ के साथ कुल 8 स्टूडेंट्स को डीटेन किया था। इसके बाद स्टूडेंट्स ने बुधवार को भी प्रदर्शन जारी रखा था। रीइवैल्‍युएशन फीस के लिए जानबूझकर किया फेल – स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स बढ़ी हुई रीइवैल्‍युएशन फीस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। स्टूडेंट्स ने कहा कि अचानक रीइवैल्‍युएशन फीस बढ़ा दी गई जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का आर्थिक बोझ बढ़ गया। इसके बाद कई स्टूडेंट्स को जानबूझकर केवल एक नंबर से फेल किया गया। ताकि वो री-इवैल्यूएशन के लिए फॉर्म भरें और कॉलेज प्रशासन उनसे बढ़ी हुई री-इवैल्यूएशन फीस वसूल सके। प्रदर्शन के दौरान कई स्टूडेंट्स को डीटेन किया गया जिसमें स्टूडेंट लीडर कमल चौधरी भी शामिल हैं। नोटों की माला पहन कैंपस पहुंचे स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स का कहना है कि यह प्रदर्शन सांकेतिक था। इस दौरान कई स्टूडेंट्स गले में नोटों की माला पहनकर कैंपस पहुंचे। स्टूडेंट्स ने कहा कि जब उन्होंने कॉलेज प्रशासन से इस कदम को लेकर बात करनी चाही, तो कोई जवाब नहीं मिला। जवाब के बजाय कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट्स से निपटने के लिए हिंसा का रास्ता अपनाया। प्रदर्शन के दौरान, कई छात्राएं पुलिस वाहनों पर चढ़ गईं ताकि पुलिस आगे न बढ़ सके। स्टूडेंट्स ने एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और VC ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन किया। इस बीच कुछ स्टूडेंट्स बिल्डिंग की छत पर भी चढ़ गए। उग्र होते प्रदर्शन के बीच पुलिस को आना पड़ा। स्टूडेंट लीडर्स ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स के हक की आवाज उठाने को जुर्म बना दिया गया है। स्टूडेंट्स ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को बचाने का काम कर रही है। ————————————— ऐसी ही और खबरें पढ़ें… दिल्ली मेट्रो स्टेशन से कूदकर 10वीं के बच्चे का सुसाइड: पिता का आरोप- टीचर्स प्रताड़ित कर रहे थे; रैगिंग-बुलिंग स्टूडेंट सुसाइड का चौथा सबसे बड़ा कारण दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 16 साल के स्टूडेंट ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। वो अशोक पैलेस इलाके के सेंट कोलंबिया स्कूल में पढ़ता था। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *