गोरखपुर में रोड चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग कार्य को सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए विद्युत विभाग ने शुक्रवार को बड़े स्तर पर शटडाउन का कार्यक्रम तय किया है। अधिकारियों के अनुसार यह कार्य पुराने ढांचे को व्यवस्थित करने और बिजली आपूर्ति को अधिक स्थिर बनाने के लिए जरूरी है। शहर के कई हिस्सों में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह कटौती तकनीकी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए की जा रही है, जिसकी सूचना विभाग ने पहले से जारी कर दी है। इन फीडरों पर रहेगा शटडाउन
शटडाउन जिन फीडरों पर लागू रहेगा, उनमें विद्युत उपकेंद्र तारामंडल का 11 केवी जीडीए पश्चिमी फीडर, राप्तीनगर का 11 केवी फेस-4 फीडर, पादरी बाजार का 11 केवी सरस्वतीपुरम फीडर, लालडिग्गी का 11 केवी हिंदी बाजार फीडर और बक्शीपुर का 11 केवी कोतवाली फीडर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली उपलब्ध नहीं होगी। लाइन शिफ्टिंग और मेंटेनेंस का काम होगा पूरा
विभागीय अधिकारियों के अनुसार रोड चौड़ीकरण के दौरान कई स्थानों पर पोल और तारों को शिफ्ट करना जरूरी हो गया है। इसके साथ कमजोर लाइनों की मरम्मत और लोड बैलेंसिंग का काम भी किया जाएगा, जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति और बेहतर हो सके। विभाग ने सहयोग की अपील कर कहा है कि यह कार्य बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए आवश्यक है।


