ठाणे- स्टूडेंट ने भाषा विवाद में किया था सुसाइड:पिता ने शिकायत में कहा- ट्रेन में मराठी न बोलने पर युवकों ने मारपीट की थी

ठाणे- स्टूडेंट ने भाषा विवाद में किया था सुसाइड:पिता ने शिकायत में कहा- ट्रेन में मराठी न बोलने पर युवकों ने मारपीट की थी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 19 साल के कॉलेज छात्र के सुसाइड मामले में उसके पिता ने गुरुवार को पुलिस से शिकायत की। इसमें उन्होंने कहा कि उनके बेटे अर्नव ने भाषा विवाद के कारण अपनी जान दी है। पिता जितेंद्र खैरे ने आरोप लगाया है कि ट्रेन में मराठी न बोलने की बात पर हुई मारपीट और मानसिक तनाव के कारण अर्नव ने यह कदम उठाया। शिकायत मिलने पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन में हुई घटना के CCTV फुटेज, यात्रियों और गवाहों के बयान जुटाए जा रहे हैं। अर्नव खैरे ने मंगलवार शाम घर में सुसाइड कर लिया था। उससे कुछ घंटे पहले लोकल ट्रेन में मराठी में बात न करने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने उसके साथ अभद्रता और मारपीट की थी। अर्नव अपने माता-पिता के साथ कल्याण ईस्ट स्थित सहजीवन रेजीडेंसी में रहते था। ये है पूरा मामला… ACP कल्याणजी गेटे ने बताया कि अर्नव मंगलवार सुबह कल्याण से मुलुंड की ओर लोकल ट्रेन से कॉलेज जा रहा था। उसका कल्याण और ठाणे स्टेशनों के बीच भीड़भाड़ के दौरान कुछ युवकों से मराठी बोलने को लेकर विवाद हो गया। भीड़ में अर्नव ने सीट पाने के लिए हिंदी में सिर्फ ‘थोड़ा आगे हो’ बोला था। तभी पास खड़े चार-पांच युवकों ने उसे घेर लिया और कहा- ‘क्या तुम मराठी नहीं बोल सकते? क्या तुम्हें मराठी बोलने में शर्म आती है?’ जैसे सवाल पूछकर अर्नव को परेशान करने लगे। शिकायत के मुताबिक इसके बाद युवकों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने अर्नव को मुक्कों से मारा। डर और घबराहट के कारण वह ठाणे स्टेशन पर उतर गया और अगली ट्रेन से मुलुंड पहुंचा। वह कॉलेज पहुंचा, लेकिन सभी लेक्चर अटेंड किए बिना जल्दी घर लौट आया। पुलिस के अनुसार घर पहुंचने के बाद अर्नव ने फोन पर अपने पिता को घटना की जानकारी दी। पिता को उसकी आवाज में घबराहट महसूस हुई। शाम को जब वे काम से घर लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया, जहां अर्नव मृत मिला। —————————— ये खबर भी पढ़ें…. पालघर में बच्ची से 100 उठक-बैठक लगवाने वाली टीचर गिरफ्तार, 10 मिनट देर से पहुंची तो सजा दी महाराष्ट्र के पालघर जिले में छठवीं कक्षा की छात्रा काजल की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को महिला टीचर ममता यादव को गिरफ्तार किया है। इसी टीचर ने बच्ची को 100 उठक-बैठक की सजा दी थी।उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *