एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी:जैक वेदराल्ड और ब्रेंडन डॉगेट डेब्यू करेंगे; कल से पर्थ में खेला जाएगा पहला मुकाबला

एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी:जैक वेदराल्ड और ब्रेंडन डॉगेट डेब्यू करेंगे; कल से पर्थ में खेला जाएगा पहला मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए गुरुवार प्लेइंग-11 जारी कर दी है। पर्थ में 21 नवंबर से शुरू होने वाले मुकाबले में तस्मानिया के ओपनर जैक वेदराल्ड और क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। पैट कमिंस उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में स्टीव स्मिथ टीम की अगुआई करेंगे। मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 7:50 बजे से शुरू होगा। ओपनर जैक को उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिली है, जबकि तेज गेंदबाज ब्रेंडन तीसरे पेसर के रूप में उतरेंगे। एशेज सीरीज की ट्रॉफी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास है। टीम ने 2021 के सीजन में 5 मैचों में से 4 जीते थे, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। उसके बाद 2023 की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, ब्रेंडन डॉगेट और स्कॉट बोलैंड। हेजलवुड चोटिल, डॉगेट डेब्यू करेंगे
पेसर जोश हेजलवुड 13 नवंबर को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में जकड़न के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसी कारण डॉगेट को टीम में शामिल किया गया है। कप्तान पैट कमिंस भी बैक इंजरी के कारण इस टेस्ट में नहीं खेलेंगे। एशेज की शुरुआत 1882 में हुई थी
142 साल पुरानी इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। 1982-83 के बाद पहली बार इस सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन की बजाय पर्थ में हो रहा है। दुनिया की सबसे पुरानी सीरीज द एशेज की शुरुआत 1882 में हुई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड 1877 से टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। दुनिया का पहला टेस्ट मैच भी इन्हीं देशों के बीच खेला गया था। यह मुकाबला 15 से 19 मार्च 1877 को मेलबर्न में खेला गया। बाद में इसी सीरीज का नाम ‘एशेज’ पड़ा। कंगारुओं ने 34 सीरीज जीतीं, इंग्लैंड ने 32
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई एशेज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों देशों के बीच 73 सीरीज खेली गई हैं। इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 34 सीरीज जीतीं। वहीं, इंग्लैंड ने 32 सीरीज अपने नाम की हैं। बाकी की बची 7 सीरीज ड्रॉ रहीं। पर्थ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बसीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ और मार्क वुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *