मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के किशोरी गांव में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल और उसके परिवार के सदस्यों ने पड़ोसी पर फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में पड़ोसी कपिल पुत्र सत्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना रास्ते में खड़ी कार हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। कपिल ने अपने पड़ोसी प्रमोद से कार हटाने का आग्रह किया था, जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर प्रमोद का बेटा राहुल वत्स, जो दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है, अपने भाई आशीष के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। आरोप है कि दोनों ने कपिल पर मारपीट और फावड़े से हमला किया। हमला इतना गंभीर था कि कपिल गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। कपिल के परिजनों ने आरोप लगाया कि राहुल वत्स अपने पुलिस पद का रौब दिखाकर गांव में गुंडई करता है। परिवार ने कहा कि घटना के बावजूद अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, और उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


