सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव टिडोली में मंगलवार को एक भयावह सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बाइक सड़क पर अचानक आई नीलगाय से जा टकराई, जिसमें बाइक सवार तीन लोग सुधैल, उनकी पत्नी नाजरीन और ससुर अब्दुल रहमान गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों खानआलमपुरा से तीतरों में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि घायलों का उपचार जारी है। पूरा हादसा पास के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। फुटेज में देखा जा सकता है कि सामान्य यातायात चल रहा था, तभी खेतों की दिशा से दो नीलगाय तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ीं। इनमें से एक नीलगाय सीधे बाइक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने भी नीलगाय को टक्कर मार दी, जिससे दोनों नीलगाय लगभग 10 फीट हवा में उछल गईं। हादसे में एक नीलगाय मौके पर ही मृत हो गई, जबकि दूसरी भागकर खेतों में चली गई। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में नीलगायों का सड़क पर आना अब आम हो गया है और लगातार बढ़ती संख्या के कारण हादसों का खतरा बढ़ा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से नीलगायों की आबादी और उनके आवागमन पर तत्काल नियंत्रण के लिए कदम उठाने की मांग की। उनका कहना है कि समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं, जिससे मानव जीवन और सड़क सुरक्षा दोनों खतरे में पड़ सकते हैं।


