द फैमिली मैन 3 में मनोज बाजपेयी की बढ़ेंगी मुश्किलें:डायरेक्टर डीके बोले- दो विलेन, कई नई चुनौतियों का करना होगा सामना

लेखक और निर्माता-निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के., यानी राज एंड डीके, की लोकप्रिय वेब सीरीज द फैमिली मैन का नया सीजन 21 नवंबर को रिलीज होगा। इस सीजन 3 में इंटेलिजेंस ऑफिसर श्रीकांत तिवारी की मुश्किलें पहले से भी ज्यादा बढ़ती नजर आएंगी। इतना ही नहीं, सीरीज में जयदीप अहलावत और निम्रत कौर की एंट्री हुई है, जो विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। हाल ही में दैनिक भास्कर से द फैमिली मैन 3 के डायरेक्टर डीके और एक्टर मनोज बाजपेयी ने बातचीत की और उन्होंने बताया कि इस बार के सीजन में क्या कुछ खास होने वाला है। इस बार श्रीकांत की लड़ाई इंटरनल है या बाहरी लोगों से? मनोज- इस बार श्रीकांत की लड़ाई दोनों ही तरह की है इंटरनल भी और बाहरी भी। हालांकि बाहरी हालात उसे अंदरूनी संघर्ष की ओर धकेल रहे हैं। इस सीजन में मेरी लड़ाई बाहर ज्यादा है और श्रीकांत को महसूस होता है कि उसे हर जगह सवालों के घेरे में खड़ा किया जा रहा है। उसके कॉमन सेंस और शार्पनेस पर भी उंगली उठाई जा रही है। इसीलिए इस बार आप एक बहुत अलग श्रीकांत देखने वाले हैं। पहले दो सीजन का वही अंदाज कहीं-कहीं नजर आएगा, लेकिन साथ ही ऐसा भी लगेगा कि वह कुछ चीजों में खो गया है और उन्हें संभाल नहीं पा रहा है। फैमिली मैन 3 में कौन-कौन से नए किरदार शामिल किए गए हैं? डीके- जैसा कि आपको पता है कि फैमिली मैन के दो सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में विलेन भूसा था, जिसका किरदार काफी पसंद किया गया और जिसने श्रीकांत की जर्नी को एक नई दिशा दी। दूसरे सीजन में राजी एक बेहद लोकप्रिय किरदार बनी। सीजन 3 को और भी खास बनाने के लिए हमने समय लिया और यह निर्णय किया कि इस बार सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो नए विलेन रुक्मा (जयदीप अहलावत) और मीरा (निम्रत कौर) होंगे। दोनों की दुनिया अलग है, लेकिन कई मायनों में वे एक जैसी हैं। आपकी वेब सीरीज के कई मीम्स बनते हैं। आपको इनमें से कौन सा सबसे पसंद है? मनोज- मुझे तो सबसे बढ़िया वो मीम पसंद है जिसमें मैं कहता हूं, आ रहा हूं। यह मीम मुझे अक्सर ही मिलता है। इसके अलावा मेरा एक मीम गैंग ऑफ वासीपुर चाबी कहा है भी बहुत पसंद किया जाता है। जब भी मैं कहीं जाता हूं, लोग मुझसे कहते हैं, सर, चाबी कहां है? या सर एक बार बोल दो न आ रहा हूं। आपकी सीरीज में हर बार कहानी के पीछे एक सवाल होता है। इस बार कौन सा सवाल होगा? डीके- इस सवाल का जवाब मैं अभी नहीं दे सकता, क्योंकि अगर मैं बता दूं तो पूरी मेहनत खराब हो जाएगी। लेकिन हां जब आप पूरी सीरीज देख लेंगे, उसके बाद मुझसे यह सवाल जरूर पूछिएगा। सीरीज में हम देख रहे हैं कि आप बहुत ज्यादा बॉडी लैंग्वेज रीड कर रहे हैं। क्या आप रियल लाइफ में भी ऐसा करते हैं? मनोज-यह मेरी बचपन से आदत है। मुझे नहीं पता, शायद यह मेरी डेस्टिनी है। जब मैं स्कूल में था और प्रोग्राम्स के दौरान स्टूडेंट्स से कहा जाता था कि आप कुछ न कुछ तैयार करके परफॉर्म करेंगे, तब मैं अपने सभी टीचर्स को ध्यान से देखता था कि वे कैसे चलते हैं और कैसे बोलते हैं। तब से लेकर अब तक मैं बहुत ध्यान देता हूं कि कोई कैसे चलता और बात करता है। इसी वजह से मैं किसी की वॉक या मूवमेंट की नकल आसानी से कर लेता हूं। डीके और राज की वॉक की नकल मैं अच्छे से कर सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *