फाजिल्का के जलालाबाद बस स्टैंड पर गुरुवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब कुछ महिलाओं ने चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज बस को घेर लिया। आरोप है कि बस में चढ़ते समय कंडक्टर और चालक ने महिलाओं के साथ भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया। विवाद बढ़ने पर बस स्टैंड के बाहर जाम की स्थिति बन गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस को थाने ले जाया गया। दोनों पक्षों को समझौते के लिए थाने बुलाया गया है, जहां बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। ड्राइवर बोला- कौन बदमाशी कर रही है महिलाओं का कहना है कि बस में चढ़ते समय कंडक्टर ने उनसे अपमानजनक भाषा में बात की और चालक ने भी तेज आवाज में पूछा कि “कौन बदमाशी कर रही है”, जिसके बाद उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। वहीं कंडक्टर का कहना है कि बस में भीड़ अधिक होने के कारण उसने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए कहा था, ताकि वह सवारियों की टिकट काट सके। इसी दौरान बहस बढ़ गई और मामला तनावपूर्ण हो गया। सरकार नई बसें उपलब्ध नहीं करा रही सूचना मिलते ही पंजाब रोडवेज यूनियन के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह गिल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बसों की कमी के कारण रोज ऐसी स्थितियां पैदा हो रही हैं। सरकार नई बसें उपलब्ध नहीं करा रही, लेकिन सवारियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे ड्राइवर और कंडक्टर पर अतिरिक्त दबाव रहता है। आज भी बस में 50 सीटें होने के बावजूद 100 से ज्यादा सवारियां चढ़ गई थीं। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया उधर, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि बस को थाने ले जाया गया है और दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी शिकायतें सुनी जाएंगी। उसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। जलालाबाद बस स्टैंड पर उस वक्त विवाद हो गया जब महिलाओं ने बस स्टैंड के बाहर निकल रही रोडवेज की बस का घेराव कर लिया । महिलाओं का आरोप है कि बस चालकों द्वारा उनके साथ भद्र शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है । हालांकि मौके पर जाम लग गया और विवाद बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची है । जिनके द्वारा बस को थाने लेजाया गया है । और महिलाओं को भी थाने बुलाया गया है । जहां पर दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मामले में फैसला लिया जाएगा । फाजिल्का से चंडीगढ़ बस जा रही थी । कि जब वह जलालाबाद पहुंची तो वहां ये हंगामे की तस्वीरें साहमने आई है । बस कंडक्टर का तर्क है कि बस में महिलाएं चढ़ रही थी । जिसपर उनके द्वारा उन्हें बस में आगे जाने के लिए कहा गया । लेकिन उक्त महिलाएं उनसे बहस करने लगी । हालांकि उन्होंने कहा कि बस में सवारियों की टिकट काटनी है । जबकि बस चालक ने आवाज लगाकर कहा कि कौन बदमाशी कर रही है । इस बात को लेकर हंगामा हो गया । और बस को घेर लिया गया । उन्होंने बस स्टैंड के पास ही अपनी बस रोक दी और लॉक कर दी । जबकि महिला का आरोप है कि बस में चढ़ने के समय कंडक्टर ने उनके साथ भद्र शब्दावली का इस्तेमाल किया है । जिसपर उनके द्वारा इस मामले में कंडक्टर द्वारा उनसे माफी मांगने की मांग की जा रही है । मामला बढ़ता गया और मौके पर पुलिस पहुंच गई । वहीं पंजाब रोडवेज यूनियन अध्यक्ष प्रितपाल सिंह गिल भी पहुंचे है । उन्होंने कहा कि सरकार नई बसे नहीं दे रही । बसें कम है और सवारियां ज्यादा है । आज भी 50 सवारियों की बस में 100 से अधिक लोग चढ़ गए है । और विवाद ड्राइवर व कंडक्टर के साथ किया जा रहा है । जबकि उधर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि बस को थाने लेजाया जा रहा है । और दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है ।


