जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे:3 महिलाओं समेत 6 घायल जयपुर रैफर; विवाद को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी

दौसा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया है। घटनाक्रम बुधवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ ग्राम पंचायत के गढ़ का कुआं ढाणी का है। झगड़े का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष आमने-सामने दिख रहे हैं और लाठी-डंडो से मारपीट कर रहे हैं। पथराव और चीखने चिल्लाने की आवाज के साथ कई घायल जमीन पर पड़े हुए बिलख रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और तनाव को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है। जानकारी के अनुसार गढ़ का कुआं ढाणी निवासी कैलाश और विजेंद्र के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल आ रहा है। जिसमें कैलाश में राजस्व कोर्ट में शुद्धिकरण का दावा प्रस्तुत किया हुआ है। जबकि विजेंद्र पक्ष भी उक्त जमीन पर अपना दावा कर रहा है। इसे लेकर बुधवार को हुई मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। घटनाक्रम में एक पक्ष के कैलाश, बाबूलाल, मोहनलाल, बादाम देवी, प्रेम देवी और रेखा देवी घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *