शाहजहांपुर में मंगलवार की रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा निगोही थाना क्षेत्र में हुआ। जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से अमन की जान चली गई। दूसरा हादसा रोजा थाना क्षेत्र के जमुका के पास हुआ। जिसमें डीसीएम की टक्कर से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। निगोही थाना क्षेत्र के पतराजपुर के पास हुए पहले हादसे में जठियूरिया गांव निवासी अमन की मौत हुई। अमन कैटरिंग का काम करता था और मंगलवार रात अपने दो साथियों के साथ कस्बे में कैटरिंग के काम से आया था। रात करीब 12 बजे अमन अपने साथियों को छोड़कर बाइक से अकेला निकला। पतराजपुर के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमन की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और परिवार को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दूसरा हादसा रोजा थाना क्षेत्र के जमुका के पास हुआ। जिसमें नौगवां बरनई निवासी बहादुर लाल (65) की जान चली गई। बहादुर लाल एक मिल में मजदूरी करते थे। मंगलवार को वह साइकिल से काम पर गए थे। मिल से वापस लौटते समय जमुका के पास एक डीसीएम ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर से बहादुर लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बहादुर लाल के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


