फतेहाबाद में नगरपालिका ME की शिकायत पर FIR दर्ज:डेढ़ महीने बाद पुलिस ने लिया संज्ञान; गली उखाड़ने वाले की दी थी कंप्लेंट

फतेहाबाद जिले की भूना पुलिस ने नगरपालिका के एमई की शिकायत पर डेढ़ महीने बाद संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज की है। एमई ने भूना शहर में शांति निकेतन स्कूल वाली गली में इंटरलॉकिंग उखाड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत दी थी। अब उनकी शिकायत के आधार पर शहरवासी अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 17 सितंबर को निरीक्षण किया, 24 सितंबर को शिकायत दी पुलिस को दी शिकायत में भूना नगरपालिका के पालिका अभियंता (एमई) नरेंद्र पवार ने 24 सितंबर को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उनके ऑफिस को शांति निकेतन स्कूल वाली गली में अशोक कुमार द्वारा ब्लॉक उखाड़ने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर 17 सितंबर की शाम को मौके का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका कर्मचारी से उक्त व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। इसके बाद अशोक कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए 24 सितंबर को एमई नरेंद्र पवार की ओर से भूना पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस के अनुसार जांच के बाद सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाव (पीडीपीपी) एक्ट 1984 की धारा 3 के तहत जुर्म होना पाया गया है। इसलिए केस दर्ज कर आगामी तफतीश शुरू की गई है। आगामी जांच जारी है-एसएचओ भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि भूना नगरपालिका के एमई नरेंद्र पवार की ओर से शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच के बाद पीडीपीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आगामी जांच जारी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *