पंत टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय:जडेजा 4000 रन-300 विकेट वाले चौथे प्लेयर, गिल रिटायर्ड हर्ट हुए; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 93 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने पहली पारी में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द की वजह से पहले सेशन में ही रिटायर हर्ट हो गए। इसके बाद वे बैटिंग करने नहीं उतरे। विकेटकीपर ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने। पढ़िए भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के दूसरे दिन के मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स… 1. पंत टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर
ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पंत के 48 मैच में अब 92 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा। सहवाग ने 103 मैच में 90 सिक्स लगाए थे। 2. जडेजा 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट में 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले कपिल देव यह कारनामा कर चुके हैं। ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में जडेजा चौथे प्लेयर बने। पहले नंबर पर इंग्लैंड के इयान बॉथम हैं। उन्होंने 5200 रन बनाने के साथ 383 विकेट लिए हैं। जडेजा ने भारत में अपने 250 विकेट भी पूरे किए। 3. भारत में तीसरा मैच जिसकी पहली इनिंग में दोनों टीमें फिफ्टी नहीं लगा सकी
भारत में बिना किसी फिफ्टी के पहली दोनों टीम इनिंग खत्म हो जाना तीसरी बार ही हुआ। इससे पहले 1987 दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें बिना किसी फिफ्टी के ऑलआउट हो गई थी। मोमेंट्स… 1. गिल महज 3 बॉल खेलकर रिटायर हर्ट हुए
भारतीय कप्तान शुभमन गिल महज 3 बॉल खेलने के बाद रिटायर हर्ट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद 35वें ओवर में गिल क्रीज पर उतरे। उन्होंने मैदान पर आते ही साइमन हार्मर की बॉल पर चौके के साथ खाता खोला, लेकिन उनके गर्दन में दर्द होने लगा। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और गिल उनके साथ मैदान से बाहर चले गए। इतना ही नहीं गिल दूसरी पारी में फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे। उनकी जगह पर कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान ऋषभ पंत ने संभाली। देवदत्त पडिक्कल सब्सीट्यूट फिल्डर के तौर पर उतरे। 2. मार्करम से पंत का कैच छूटा, अगली बॉल पर सिक्स लगाया
38वें ओवर में ऋषभ पंत को जीवनदान मिला। केशव महाराज के ओवर की तीसरी बॉल पर पंत का कैच ऐडन मार्करम ने छोड़ दिया। महाराज की बैक ऑफ लैंथ बॉल पर पंत ने बैकफुट पर जाकर शॉट खेला। बॉल ने गेंद का बाहरी किनारा लिया और फर्स्ट स्लिप पर खड़े मार्करम के पास गई। उन्होंने डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं कर सके। इस समय पंत एक रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की अगली ही बॉल पर पंत ने आगे निकलकर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से सिक्स लगा दिया। वे 27 रन बनाकर आउट हुए। 3. मार्करम ने एक हाथ से कैच लपका, राहुल आउट
40वें ओवर में केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए। केशव महाराज के ओवर की पांचवीं बॉल पर राहुल ने कट शॉट खेला। बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े मार्करम के हाथ में गई। उन्होंने सामने की तरफ जमीन में गिरती हुई बॉल पर एक हाथ से कैच लपक लिया। 4. बुमराह की बॉल रिकेल्टन की पसली पर लगी
साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग में ओपनर रायन रिकेल्टन की पसली पर जसप्रीत बुमराह की बॉल लगी। ओवर की दूसरी बॉल बुमराह ने 140.3 kmph की स्पीड से फेंकी। गेंद लेंथ से अचानक उछली और अंदर की ओर सीम भी हुई। बल्लेबाज क्रीज से बचाव करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनकी पसली पर लगी और फाइन लेग की ओर बाउंड्री तक चली गई। ——————–
क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
कोलकाता टेस्ट- खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंप्स हुआ साउथ अफ्रीका कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन भारत के खिलाफ 63 रन से आगे है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को भी खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंप्स कर दिया गया। आज 77 ओवर ही डाले जा सके, जबकि 13 ओवर बाकी रह गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *