कासगंज में 9वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान:बहन ने पड़ोसी पर प्रेम-प्रसंग में फंसाकर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

कासगंज में 9वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान:बहन ने पड़ोसी पर प्रेम-प्रसंग में फंसाकर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

कासगंज जिले के अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में 9वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 15 वर्षीय आरती पुत्री भूरे सिंह के रूप में हुई है। वह श्रीमती फूलवती इंटर कॉलेज में 9वीं की छात्रा थी। देर रात परिजनों ने आरती को घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की बहन ने बताया कि उनके पिता भूरे सिंह दिल्ली में मजदूरी करते हैं। घर पर मां और बहनें रहती हैं। बहन ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी सुभाष पुत्र श्रीनिवास (32 वर्ष), जो दो बच्चों का पिता है, ने आरती को प्रेमजाल में फंसा लिया था और लगातार उसे प्रताड़ित करता था।परिजनों के अनुसार, बीते दिन सुभाष ने आरती के साथ मारपीट भी की थी। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। अमांपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका की मां रामा देवी, बहनें लक्ष्मी, पूजा और कन्हैया, तथा भाई आरव व आलोक का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *